Ghaziabad News:प्रतियोगिता में स्कूल और कॉलेजों की 250 छात्रों की 50 टीमों ने लिया भाग
Ghaziabad News:एसआरएम मोदीनगर कैंपस के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग में हैकहाउंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि रेयान स्विफ्ट, सामुदायिक संचालन निदेशक मेजर लीग हैकिंग, एसआरएम आईएसटी एनसीआर कैंपस के निदेशक डॉ एस विश्वनाथन, डीन एकेडमिक डॉ डीके शर्मा, डीन एडमिशन डॉ आरपी महापात्रा, विभागाध्यक्ष ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग डॉ धौम्या भट्ट ने संयुक्त रूप से सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयो व कॉलेजों के 250 छात्रों की लगभग 50 टीमों ने भाग लिया।
यह भी पढ़े:Ghaziabad:सभी मीडिया कर्मियों के बनाए जाएं आयुष्मान कार्ड
Ghaziabad News: प्रतियोगिता का उद्देश्य कंप्यूटर विज्ञान के विकास के क्षेत्र में नए युवाओं को अपने तकनीकी कौशल दिखाने, विविध पृष्ठभूमि के व्यक्तियों के साथ काम करने, समान विचारधारा वाले व्यक्तियों के साथ नेटवर्क बनाने, नई और पुरानी तकनीकी संस्कृति को प्रोत्साहित करने का अवसर प्रदान करना हैं।
प्रतियोगिता में एआई आधारित केस स्टडी के प्रश्न हल करने के लिए दिए गए थे। जिसमें से तीन बिगनर और तीन एडवांस लेवल की टोटल छह टीमों को चयनित किया गया। इस प्रतियोगिता में डेढ़ लाख रुपए के प्राइज पूल रखे हुए थे। इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ ओशिन शर्मा व नरेश शर्मा ने किया।
इस दौरान हिमांशु शर्मा,हरेंद्र शर्मा, निशांत आनंद ,राजीव रंजन, शिवानी त्यागी, शिवानी रोहिला, जीतू सिंह व डॉ अनुसिंहा का योगदान रहा।