Political News:राहुल के बयान पर मचा बवाल,लंदन में ये कहा

 

Political News:काग्रेस नेता राहुल गांधी पर विपक्ष लगातार हमला बोल रहा है। राहुल ने लंदन में भारत का फिर से अपमान किया है, जिसके बाद आसार है कि विवाद बढ़ सकता है। इस बार राहुल गांधी ने भारतीय सदन को लेकर विवादास्पद बोल बोले है। राहुल गांधी ने बयान विपक्षी लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा की तरफ से हाउस ऑफ कॉमन्स ग्रांड कमेटी रूम में आयोजित समारोह में वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने ये बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में सदन के अंदर विप के दलों के नेताओं के माइक्रोफोन बंद कर दिए जाते है।

यह भी पढ़े:Politics News:क्या मोदी की ब्यूरोक्रेसी से डर गया विपक्ष

 

कहा जा रहा है कि राहुल गांधी के इन बयानों के बाद बीजेपी इस मामले पर हंगामा खड़ा कर सकती है। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी इस कार्यक्रम के दौरान भारत जोड़ो यात्रा के अपने अनुभवों को साझा कर रहे थे। इस दौरान उनका माइक्रोफोन बंद हो गया। तभी उन्होंने कहा कि हमारे यहां माइक खराब नहीं है, वो काम कर रहे है। फिर भी उन माइकों का उपयोग नहीं हो सकता है। मैं जब सदन में अपनी बात रखता हूं तो वहां कई बार ऐसा हुआ है। उन्होंने ये भी कहा कि भारत में लगातार विपक्षी दलों का दमन किया जा रहा है।

कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में दिया बयान

Political News:काग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से ही केंद्र सरकार पर जासूसी कराने का आरोप लगा दिया था। इतना ही नहीं, उन्होंने भारतीय लोकतंत्र को लेकर भी कई मुख्य बातें कही थी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें कैंब्रिज विश्वविद्यालय में व्याख्यान देने के लिए बुलाया गया है और निराशा जताते हुए कहा कि भारत के राजनेता भारत के विश्वविद्यालयों में यूं खुलकर अपने विचार नहीं रख सकते हैं।

यहां से शेयर करें
Previous post Ghaziabad News:प्रतियोगिता में स्कूल और कॉलेजों की 250 छात्रों की 50 टीमों ने लिया भाग
Next post Delhi News:होली नहीं मनाएंगे सीएम केजरीवाल, दिनभर करेंगे ध्यान