Ghaziabad News:राजनगर एक्सटेंशन की सोसाइटी में रहने वाली युवती ने दो लड़कियों समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीड़िता के मुताबिक सात लाख रुपए वापस न करने पर उसने दोनों लड़कियों के खिलाफ शिकायत दी थी। जिसके बाद आरोपी लड़कियों और उनके परिचित ने टुकड़े करके सूटकेस में पैक कराने की धमकी दी। नंदग्राम पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
राजनगर एक्सटेंशन की सेवी विला सोसाइटी में रहने वाली सीमा का कहना है कि वह तीन-चार अन्य लड़कियों के साथ रहती थी, जिनमें शबाना उर्फ संजना अग्रवाल और प्रियंका भी थी। सीमा का कहना है कि शबाना और प्रियंका ने उससे चार लाख आॅनलाइन और तीन लाख कैश लिए थे।
यह भी पढ़े:Ghaziabad News:होली खेलने के बाद नहाने बाथरुम गए दंपति की मौत
Ghaziabad News: निर्धारित समय बीतने के बाद पैसों का तगादा करने पर दोनों ने बहाने बनाने शुरू कर दिए थे। थक-हारकर उन्हें पुलिस में शिकायत करनी पड़ी थी। सीमा के मुताबिक दोनों लड़कियां अब धमकी दे रही हैं कि शिकायत वापस लेने पर ही उनके पैसे वापस मिलेंगे।
सीमा का कहना है कि आरोपी लड़कियों ने उन्हें टुकड़े करके सूटकेस में पैक कराने की धमकी दी। पीड़िता के मुताबिक आरोपियों की योजना पासपोर्ट बनवा कर उन्हें दुबई भेजने की थी। इस पूरे घटनाक्रम में शबाना और प्रियंका के अलावा रवि कुमार नाम का व्यक्ति भी शामिल है। घटना के संबंध में पीड़िता ने नंदग्राम थाने में शिकायत दी। एसीपी नंदग्राम आलोक दुबे का कहना है कि तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।