Ghaziabad: शत्रु संपत्ति की जांच के लिए डीएम ने बनाई टीम
Ghaziabad: शत्रु सम्पत्ति की सत्यता जांचने के लिए जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी मोदीनगर के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम का गठन कर जल्द रिपोर्ट देने को कहा है। एसडीएम सोमवार को जांच के लिए कृष्णानगर कॉलोनी पहुंचे और लोगों ने उनकी प्रॉपट्री के साक्ष्य मांगे।
बता दें कि गांव सीकरी खुर्द और मोदीनगर की एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों की 1800 बीघा भूमि को शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया गया था। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बड़े स्तर तक आंदोलन चलाया था। इतना ही नहीं ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंड़ल विधायक, सांसद और गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की थी।
यह भी पढ़े : डॉ. केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स इंटर कॉलेज में समर कैंप का शुभारंभ
ग्रामीणों का कहना है कि जो खेत के चक चंकबंदी में काटे गए थे उनको भी शत्रु सम्पत्ति घोषित कर दिया। डीएम राकेश कुमार ने शत्रु सम्पत्ति से जुड़ी 352 फाइलों की जांच के लिए एसडीएम संतोष राय के नेतृत्व में तहसीलदार शिव नरेश, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी नरेन्द्र मोहन मिश्रा और थानाप्रभारी मोदीनगर भानुप्रताप की टीम का गठन किया है।
एसडीएम ने बताया कि सत्यता की जांच करने के लिए नगर की कृष्णा नगर कॉलोनी पहुंचे और लोगों से प्रॉपट्री के साक्ष्य मांगे। उन्होंने बताया कि मौके पर जाकर ही जांच की जाएगी। जल्द ही जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी जाएगी।