बढ़े हाउस टैक्स को लेकर लखनऊ पहुँचे गाजियाबाद के पार्षद, नगर विकास मंत्री से की मुलाकात

Lucknow/Ghaziabad news गाजियाबाद नगर निगम द्वारा मनमाने ढंग से बढ़ाए गए हाउस टैक्स को वापस लेने की मांग को लेकर पार्षद वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को लखनऊ स्थित नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा के कैंप कार्यालय पहुँचा। पार्षदों ने मंत्री को एक त्रिसूत्रीय ज्ञापन सौंपा और बताया कि तीन अलग-अलग बोर्ड बैठकों , 9 अक्टूबर 2024, 7 मार्च 2025 और 30 जून 2025 में पदेन सदस्यों सहित सभी पार्षदों द्वारा हाउस टैक्स वृद्धि का प्रस्ताव सर्वसम्मति से निरस्त कर दिया गया था। पार्षदों ने कहा कि इसके बावजूद नगर निगम प्रशासन ने एक अप्रैल 2025 से बढ़ा हुआ हाउस टैक्स पोर्टल पर लागू कर दिया , जिससे हजारों संपत्ति मालिकों ने अनजाने में अधिक टैक्स जमा कर दिया है। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को बताया कि शहर में व्यापार मंडल, आरडब्लूए और आम नागरिक लगातार इस टैक्स वृद्धि का विरोध कर रहे हैं, लेकिन पार्षदों ने अब तक लोगों को संयम रखने की अपील की थी। अब हालात ये हो गए हैं कि ह्लजनता सड़कों पर उतरने को मजबूर हो रही है और पार्षदों का सब्र भी जवाब देने लगा है।

-मंत्री ने दिया आश्वासन: जल्द होगा समाधान

नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने पार्षदों की बात को गंभीरता से लेते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रभारी मंत्री असीम अरुण से भी मुलाकात की। उन्होंने भी इस विषय पर संवेदनशीलता दिखाई और शीघ्र हल निकालने की बात कही।

-विकास कार्यों और नियमित बोर्ड बैठक की भी उठी मांग

पार्षदों ने इस दौरान मंत्री से यह भी मांग की कि गाजियाबाद नगर निगम में विकास कार्यों की गति बढ़ाई जाए और बोर्ड व कार्यकारिणी की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएं , ताकि नगर निगम सुचारु रूप से कार्य कर सके। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से गौरव सोलंकी,हिमांशु शर्मा,नीरज गोयल,ओमप्रकाश ओढ़,देव नारायण शर्मा,शिवम शर्मा,कन्हैया लाल,भूपेंद्र कुमार,संतोष सिंह राणा,पूर्व पार्षद मोहम्मद जाकिर अली सैफी,पार्षद पति डॉ. पवन गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे ।

Lucknow/Ghaziabad news

यहां से शेयर करें