नीलामी में 91.33 करोड़ की बिकीं संपत्तियां, खरीदारों में दिखा जबरदस्त उत्साह
ghaziabad news गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने दो दिवसीय नीलामी में 91.33 करोड़ रुपए की संपत्तियां बेची। नीलामी में आवासीय भूखंड, व्यावसायिक भूखंड, सामुदायिक भवनों सहित कई महत्वपूर्ण संपत्तियां शामिल थीं। बोलीदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जिससे जीडीए को उम्मीद से ज्यादा राजस्व प्राप्त हुआ। नीलामी का दूसरे दिन मंगलवार को 56.90 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई। इंदिरापुरम, वैशाली, सूर्यनगर, प्रताप विहार, राजेंद्र नगर योजना, कपूर्रीपुरम योजना सहित कई क्षेत्रों की संपत्तियां नीलाम हुईं।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि बोलीदाताओं ने जबरदस्त रुचि दिखाई और संपत्तियों को खरीदने के लिए बढ़चढ़कर बोली लगाई। यह गाजियाबाद के रियल एस्टेट बाजार के प्रति लोगों के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष अतुल वत्स के नेतृत्व में प्राधिकरण को लगातार आर्थिक मजबूती मिल रही है। हाल ही में आयोजित दो दिवसीय नीलामी में 91.33 करोड़ रुपए की संपत्तियों की बिक्री हुई, जिससे जीडीए के खजाने में बड़ी राशि जुड़ी है। पिछले कुछ महीनों में जीडीए करीब 281 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्तियां बेच चुका है, जिससे गाजियाबाद के विकास कार्यों को गति मिल रही है।
इस मौके परओएसडी कनिका कौशिक, प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह, सहायक अभियंता सुरजीत कुमार,वरिष्ठ सहायक प्रभात चौधरी आदि मौजूद रहे।
ghaziabad news