ghaziabad news प्रभारी प्रवर्तन जोन-2 के नेतृत्व में जीडीए की टीम ने चतरपाल पुत्र थी नत्थू सिंह के खसरा सं0-144, ग्राम-जलालपुर, रघुनापुर,पाईप लाईन रोड़ मुरादनगर गाजियाबाद पर लगभग 5 बीधा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग का कार्य, पवन कुमार अग्रवाल व अश्वनी कुमार त्यागी के खसरा सं0-1533 व 1530, ग्राम-सरना, पाईप लाईन रोड, मुरादनगर गाजियाबाद पर 5 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग का कार्य, अरुण चौधरी खसरा संख्या-27 ग्राम-नवीपुर, पाईप लाईन रोड, मुरादनगर, गाजियाबाद पर लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग का कार्य तथा आजाद पुत्र कल्लू के खसरा संख्या-1308, 1256-1258, 1273-1275 ग्राम-सरना पाईप लाईन रोड़, मुरादनगर गाजियाबाद में 20 बीघा क्षेत्रफल में फैली अवैध कालोनियों की सड़क, बाउन्ड्रीवॉल, साईट आॅफिस आदि को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। हालांकि कार्रवाई के समय स्थानीय विकासकर्ताओं व निर्माणकर्ताओं ने काफी विरोध किया। लेकिन प्राधिकरण के पुलिस बल ने हल्का बल प्रयाग कर उन्हें खदेड़ दिया। प्राधिकरण के अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि अनाधिकृत रूप से विकसित कॉलोनी में भूखण्डों का क्रय, विक्रय न करें।
इस मौके पर अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता, एवं समस्त सुपरवाईजर/मेट, स्थानीय पुलिस बल, मोरटा पुलिस बल तथा प्राधिकरण पुलिस बल मौजूद रहा।
जीडीए ने अवैध कॉलोनी में सड़क, बाउन्ड्रीवॉल और साईट आॅफिस तोड़ा
