Ghaziabad News: बाबा साहेब के संविधान को कभी मिटने नहीं देंगे: लोकेश चौधरी
Ghaziabad News। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को महानगर कार्यालय कम्पनी बाग घंटाघर गाजियाबाद पर उन्हे अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़े : बाबा साहब ने शिक्षा, संगठन और संघर्ष करने के लिए किया प्रेरित: राम दुलार यादव
महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब ने एक ऐसा संविधान देश को दिया, जिससे देश का हर वर्ग लाभान्वित हुआ। सभी देशवासी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को सदैव याद रखेंगे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा की सरकार गलत नीतियां बना कर अमीर और गरीब के बीच खाई खोदने का काम कर रही है अमीर और अमीर होता जा रहा है गरीब और गरीब होता जा रहा है । कांग्रेस पार्टी कभी भी इस मनसूबे को पूरा नहीं होने देगी। यही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी।