Gautam Budh Nagar LokSabha Election: आखिरी दिन 16 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे, अब तक कुल 34 उम्मीदवार मैदान में, इन लोगों के पर्चें हो सकते है रद्द

Gautam Budh Nagar LokSabha Election: । नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन बृहस्पतिवार को 16 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। इन्हें मिलाकर गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की संख्या 34 हो गई है। शुक्रवार को सभी नामांकन पत्रों की जांच होगी। कमी मिलने पर नामांकन पत्र खारिज कर दिए जाएंगे। प्रत्याशी 8 अप्रैल की दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। उसके बाद रिटर्निंग अफसर सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित करेंगे। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया 28 मार्च को शुरू हुई थी।

यह भी पढ़ें : Gautam Budh Nagar LokSabha Election: भाजपा यूथ विंग उम्मीदवार को इस तरह बना रहा मजबूत, ये है पूरी प्लानिंग

बुधवार तक 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे से ही नामांकन करने के लिए प्रत्याशियों का आना शुरू हो गया था। दोपहर तीन बजे तक रिटर्निंग अफसर के कक्ष में आने वाले प्रत्याशियों को नामांकन करने का मौका दिया गया। रिटर्निंग ऑफिसर मनीष कुमार वर्मा  (Returning Officer Manish Kumar Verma) ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। कमी मिलने पर नियमों के तहत नामांकन खारिज कर दिए जाएंगे। प्रत्याशी 8 अप्रैल की दोपहर तीन बजे तक नाम वापस ले सकते हैं।
तीन महिलाएं भी चुनावी मैदान में
नामांकन दाखिल करने वाले 34 प्रत्याशियों में तीन महिलाएं हैं। बुधवार को रितु सिन्हा और कुमारी शालू ने नामांकन किया था। वहीं बृहस्पतिवार को गीता रानी शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं 34 में से 16 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

यहां से शेयर करें