Gautam Budh Nagar LokSabha Election: भारतीय जनता युवा मोर्चा नोएडा महानगर की एक महत्वपूर्ण बैठक लोकसभा कार्यालय सेक्टर 58 मे जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में की गई। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री अनुज कश्यप लोकसभा प्रवासी रहे।
बैठक में अनुज कश्यप ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में युवा मोर्चा को युवा सम्मेलन मंडल स्तर पर बाइक यात्रा एवं वन बूथ टेंन यूथ एवं चौराहा संपर्क, स्टीकर अभियान आदि चलाएगा। नोएडा अध्यक्ष रामनिवास यादव ने सभी कार्यकतार्ओं को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए और लोकसभा चुनाव में युवा मोर्चा की महहत्वता को बताया और सभी कार्यकतार्ओं को चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया। बैठक में अनुज प्रधान, तुषार गोयल, नरेंद्र जोगी, विपुल शर्मा, रितेश वर्मा, कालू पंडित ,प्रवीण चौहान ,ललित शर्मा, कपिल धारीवाल, राजवीर उपाध्याय, साधना शर्मा, सुमित शर्मा, रविन्द्र नागर, विक्रांत राणा, रवि बाल्मीकि, अन्नू प्रधान, सौरभ चौहान, धर्मेंद्र, रिंकू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।