Fraud News: भाजपा नेता ने बसपा के पूर्व मंत्री से दो करोड़ ठगे
नेतागिरी से भी रोज नई खबरें सामने आ रही है। इस बार झांसी में बसपा के पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार से दो करोड़ रुपए की ठगी का मामला उजागर हुआ है। बालू ठेके में पार्टनर बनाने के नाम पर यह ठगी भाजपा नेता श्रेष्ठ साहू और उसके साथियों ने मिलकर की है। पूर्व मंत्री ने 5 लोगों पर नवाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : UTTAR PRADESH में ब्यूरोक्रेसी जनप्रतिनिधियों पर हावी, हार का कारण बनेगे ये…
मिली जानकारी के अनुसार शिवाजी नगर के डडियापुरा निवासी पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार ने पुलिस को बताया कि 3 अगस्त 2019 को सिविल लाइन निवासी भाजपा नेता श्रेष्ठ साहू उनके घर पर आए। श्रेष्ठ ने एरच बालू घाट में 50 प्रतिशत का पार्टनर बनने का ऑफर दिया। इसके बदले में दो करोड़ रुपए की मांग की। पूर्व मंत्री ने एक साथ इतनी रकम न होने की बात कहते हुए 32 लाख रुपए देने की बात कही। फिर एसबीआई मंडी समिति शाखा से 13-13 लाख के 12 चेक से भी श्रेष्ठ साहू ने पैसा ले लिया। यह पैसा सत्यम गोयल, कमलेश, विवेक पटैरिया और संतोष साहू के खाते की मदद से निकाल लिया। पूरा दो करोड़ लेने के बाद भी श्रेष्ठ साहू ने पूर्व मंत्री के नाम पार्टनरशिप डीड नहीं बनवाई।