यमुना प्राधिकरण में फर्जीवाड़ा, तीन प्रॉपर्टी डीलर समेत चार पर केस, जानिए कैसे बना रहे थे अफसरों को बेवकूफ
Greater Noida: यमुना प्राधिकरण दफ्तर में एक फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिसमे दूसरे व्यक्ति के प्लॉट को एक फर्जी आवंटी और तीन प्रॉपर्टी डीलर मिलकर ट्रांसफर कराने का प्रयास कर रहे थे। एक व्यक्ति ने खुद को प्लॉट का मूल आवंटी बता रहा था। एक प्लाॅट को किसी और के नाम ट्रांसफर करने का प्रयास किया। इस मकसद से मूल आवंटी के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए थे। प्राधिकरण ने आरोपी और प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी है।
दरअसल मामला उस वक्त उजागर हुआ जब अफसरों को शक होने लगा। इस मामले में प्राधिकरण के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी प्रेम प्रकाश सिंह ने सेक्टर बीटा-2 कोतवाली में एफआईआर कराई है। यीडा के सेक्टर-20 में दिल्ली निवासी बाल किशन बंसल के नाम 300 वर्ग मीटर का प्लॉट आवंटित हुआ था। बुधवार को दिल्ली निवासी तेजपाल सिंह एक प्रॉपर्टी डीलर और एक वकील के सहायक के साथ प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे। तेजपाल सिंह ने खुद को प्लॉट का आवंटी बताते हुए प्लॉट को जितेंद्र सिंह के नाम पर ट्रांसफर करने की मांग की।
ऐसे खुल गई पोल
बता दें कि यमुना प्राधिकरण में आज कल कुछ ऐसे लोग सक्रिय हो गए हैं जो दूसरों के प्लॉट पर नजर रखते हैं। मौका मिलते ही दूसरों को फंसाने की कोशिश कर देते हैं। वरिष्ठ अफसरों ने जब प्लॉट के एग्रीमेंट टू सेल के दस्तावेजों की जांच की तो दस्तावेज फर्जी पाए गए। मामले का खुलासा होते ही प्राधिकरण ने संबंधित तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राधिकरण ने आरोपी और प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है।
यह भी पढ़े : Greater Noida: जमीन बेचने में फंसे भाजपा नेता, पुलिस ने FIR नही तो कोर्ट ने किया ऑर्डर