Modinagar news समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव चौधरी रामपाल सिंह निवासी मोदीनगर तथा एडवोकेट सुरेंद्र नागर, समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल का दामन थाम लिया ।
रालोद ने चौधरी रामपाल सिंह व एडवोकेट सुरेंद्र नागर का राष्ट्रीय लोकदल परिवार में शामिल होने पर बहुत-बहुत स्वागत व अभिनंदन किया है। कहा कि इस निर्णय से रालोद और मजबूत होगा।
चौधरी रामपाल सिंह ने कहा कि रबिजनौर और बागपत के प्रत्याशियों के चयन से प्रभावित होकर ही उन्होंने रालोद ज्वाईन की है।
उन्होंने बताया कि वह लोकसभा की दोनों सीटों पर पूरे तन मन और धन से प्रचार प्रसार करेंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता मनोज तोमर और पुष्पेंद्र रावत भी मौजूद रहे ।