डॉ केएन मोदी कॉलेज में मनाया गया विश्व जल दिवस
1 min read

डॉ केएन मोदी कॉलेज में मनाया गया विश्व जल दिवस

Modinagar news :  डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में शुक्रवार को गविश्व जल दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य एस सी अग्रवाल ने विद्यालय के छात्रों को जल का महत्व समझाया। कहा कि जीवन के लिए जल आवश्यक है बिना जल जीवन संभव नहीं है । विश्व जल दिवस मनाने के लिए 1992 में रियो डी जेनेरियो ने संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में सिफारिश पहली बार की थी। विश्व जल दिवस पहली बार 22 मार्च 1993 में मनाया गया।
वरिष्ठ प्रवक्ता अनिल कुमार ने छात्रों को जल संरक्षण करने के विभिन्न तरीके समझाएं और छात्रों को शपथ दिलाई की सभी छात्र जल का बचाव किस प्रकार करेंगे और अपने आस पड़ोस में भी जल के संरक्षण के लिए सभी को प्रेरित करेंगे। कहा कि आजकल घरों में पीने का जल बर्बाद किया जा रहा है यह बहुत चिंता का विषय है।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक सत्यवान सिंह यादव, संजीव चौधरी, राजीव सिंह, इरशाद अली से सुनील कुमार,हरेंद्र त्यागी, रानी देवी सुनीता गर्ग, सृष्टि सिंह ,रीना शर्मा अनामिका शिप्रा व सतीश कुमार मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें