FONRWA ELECTION:योगेंद्र शर्मा अध्यक्ष और केके जैन लड़ेंगे  महासचिव पद पर चुनाव  

FONRWA ELECTION:। फोनरवा चुनाव हेतु सेक्टर-26 के कम्युनिटी सेंटर में  वर्तमान अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा टीम की  एक बैठक गोविंद शर्मा के नेतृत्व में आहूत की गई।   बैठक में बडी संख्या में कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे, सभी ने गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सर्वसम्मति से  गोविंद शर्मा के नेतृत्व में चयन समित का गठन किया तथा सभी ने एक मत से संकल्प लिया कि चयन समिति का निर्णय अंतिम निर्णय होगा।

यह भी पढ़े : NPX Police Choki Inauguration in Sector 153: पुलिस और जनता एक दूसरे के पूरक: लक्ष्मी सिंह

 

फोनरवा चुनाव को लेकर कोर कमेटी ने लिया फैसला
गोविन्द शर्मा ने सभी उपस्थिति सदस्यो से कहा अभी कोई हमारा अध्यक्ष महासचिव या अन्य पद का प्रत्याशी नही है। हम 2 पदों अध्यक्ष एवं महासचिव के लिए अपने प्रत्याशी घोषित करेंगे, जो भी सदस्य अध्यक्ष, महासचिव पद पर उम्मीदवार बनना चाहते है अपना अनुरोध कमेटी के समक्ष रख सकते है।  मीटिंग के दौरान  दिनेश भाटी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सेक्टर 48 ने पुन: योगेंद्र शर्मा और के के जैन को क्रमश अध्यक्ष महासचिव के  उम्मीदवार का प्रस्ताव सभी उपस्थिति सदस्यो के समक्ष रखा,  उपस्थिति सभी सदस्यो ने ध्वनिमति से प्रस्ताव पास किया।
योगेंद्र शर्मा और के के जैन ने सभी साथियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया तथा कहा जो आप सभी ने जिम्मेदारी दी है, उसका निर्वाहन पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करेगे ?।

यह भी पढ़े : NEA Election: राजकुमार और विमला देवी पैनल चुनावी मैदान में, 870 कर्मचारी करेंगे मतदान

बैठक में गोविंद शर्मा, आर के उप्रेती, जीसी शर्मा, देवेंद्र चौहान, दिनेश भाटी,  विजय भाटी,सुखवीर सिंह, रामपाल भाटी, उमा शंकर शर्मा, जंतर यादव, ए के सोलंकी, देवेंद्र यादव, श्याम सिंह यादव, समयपाल यादव, पवन यादव, जी के बंसल, ए के मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, अनिल चौहान, दीपक शर्मा, आर एल शर्मा, पंकज सिंह,  अजीत नागर, एडवोकेट लाट साहब लोहिया, राजीव शर्मा, अशोक शर्मा, अशोक मिश्र, राजेश  सिंह, ए के सहगल, जय पाल सिंह, अंजना भागी, सुशील यादव, भूषण शर्मा, सुशील शर्मा, सुभाष अवाना, संजय चौहान, विनोद शर्मा, आर के सिंह, टी सी गौर, बेगराज सिंह, के के जैन, योगेंद्र शर्मा, अनिल चौहान, दुर्गेश सिंह, कोशिंद्र यादव, अशोक त्यागी, धीरज कुमार, , सुनील वाधवा, अशोक शर्मा, दीपक कुमार आदि सदस्य उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें