लोकसभा चुनाव का पहला चरण, 80 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, जानें कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान
1 min read

लोकसभा चुनाव का पहला चरण, 80 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, जानें कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की 8 सीटों पर मतदान जारी है। आज 80 प्रत्याशियों के किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। पहले चरण में 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता है। आज दोपहर तीन बजे तक कहीं तेजी से मतदान हुआ तो कही धीमी गति से प्रतिशत बढता रहा। चलिए बतातें है कि कहां कितना प्रतिशत मतदान हुआ है।

ये है यूपी की सीटों के आकड़े
बिजनौर सीट पर 45.70 फीसदी
कैराना सीट पर 48.92 प्रतिशत
मुरादाबाद सीट पर 46.28 फीसदी
मुजफ्फरनगर सीट पर 45.18 प्रतिशत
नगीना सीट पर 48.15 फीसदी
पीलीभीत सीट पर 49.06 फीसदी मतदान
रामपुर सीट पर 42.77 प्रतिशत वोटिंग
सहारनपुर सीट पर 53.31 फीसदी वोटिंग

यह भी पढ़े : Gautam Buddha Nagar Loksabha: सीएम योगी ने डॉ.महेश शर्मा के लिए मांगे वोट

 

सपा ने लगाएं आरोप
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि रामपुर लोकसभा के मिलक के ग्राम फकीरगंज में बूथ संख्या 66 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा जबरन सपा समर्थकों से भाजपा को वोट देने का दबाव बनाया जा रहा है। इसके अलावा मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में बूथ संख्या 26 पर भी प्रशासन द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोके जाने की शिकायत की है।
वहीं मुरादाबाद सांसद डॉ. एसटी हसन के कार्यालय में घुसकर एक दरोगा ने उनके कंप्यूटर को खंगाला और कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया। इस मामले से खफा सांसद ने कहा कि वे दोनों पुलिसकर्मियों की शिकायत चुनाव आयुक्त, लोक सभा की विशेषाधिकार समिति और पुलिस अधिकारियों से करेंगे।

यह भी पढ़े : UPSC Result 2023: गरीबी नहीं हिला पाई मजबूत इरादे, यूपीएससी में पिंकी ने मार ली बाजी

 

सांसद डॉ. एसटी हसन ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर पौने दो बजे उनके कार्यालय में एक दरोगा और सिपाही आए। दोनों ने उनके कार्यालय के कंप्यूटर से छेड़छाड़ करना शुरू किया। कर्मचारियों ने टोका तो हड़काने लगा कि यहां चुनाव की पर्ची बनाई जा रही है।बागपत में रालोद प्रमुख जयंत चैधरी ने विपक्ष द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए जाने पर कहा, ष्वे चुनाव क्यों लड़ रहे हैं?… वे एक नकारात्मक रवैया अपना रहे हैं… उनका कोई एजेंडा नहीं है, दूसरी ओर एनडीए एक स्पष्ट विजन के साथ काम कर रही है… पहले से यह कहना कि ईवीएम खराब है, यह इनके हारने के बहाने हैं.
मुरादाबाद लोकसभा के मुरादाबाद ग्रामीण के बूथ संख्या 360 पर समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि यहां बीजेपी कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करा रहे हैं। पार्टी ने चुनाव आयोग से संयान लेने की बात कही है।

यहां से शेयर करें