गुम मोबाइल पाकर 219 चेहरों पर आई मुस्कान

Ghaziabad news ग्रामीण जोन, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने मोबाइल चोरी और गुमशुदगी की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए 90 लाख रुपये मूल्य के 219 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्रनाथ तिवारी ने बताया कि यह कार्रवाई सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर की गई। ग्रामीण जोन के विभिन्न थानों पर दर्ज मोबाइल चोरी एवं गुमशुदगी के मामलों में साइबर,सर्विलांस टीम ने तकनीकी विश्लेषण, सर्विलांस और मैनुअल इनपुट की मदद से विभिन्न कंपनियों के कुल 219 मोबाइल फोन बरामद किए।
उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को पहचान कर लौटा दिए गए हैं, जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और कानून व्यवस्था में भरोसा और मजबूत हुआ है। थाना लोनी पुलिस ने 15, ट्रोनिका सिटी ने 14, अंकुर विहार ने 30,लोनी बॉर्डर ने 20,मसूरी ने 62, मुरादनगर ने 17 ,मोदीनगर ने 21,निवाड़ी ने12 और भोजपुर थाना पुलिस ने गुम और चोरी हुए 28 मोबाइल बरामद किए है।
डीसीपी तिवारी ने बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार तकनीकी संसाधनों का बेहतर उपयोग कर आम नागरिकों को राहत पहुंचाई जाएगी। उन्होंने टीम को इस सफल आॅपरेशन के लिए बधाई भी दी और जनता से अपील की कि मोबाइल गुम होने या चोरी की स्थिति में तुरंत थाने या सीएआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें