FIFA World Cup 2022: पहली बार सर्बिया से टक्कर लेगी कैमरून की टीम
1 min read

FIFA World Cup 2022: पहली बार सर्बिया से टक्कर लेगी कैमरून की टीम

कतर में चल रहे फीफा विश्व कप 2022 का आज नौवां दिन है। इसमें चार मैच खेले जाएंगे। इनमें से दो ग्रुप जी और दो मैच ग्रुप एच के होंगे। आज ब्राजील और पुर्तगाल जैसी बड़ी टीमें एक्शन में होंगी। पहला मुकाबला कैमरून और सर्बिया के बीच खेला जाएगा । इसके बाद दक्षिण कोरिया के सामने घाना की चुनौती होगी। तीसरे मुकाबले में ब्राजील का सामना स्विट्जरलैंड से होगा।इसके बीच ब्राजील के स्टार नेमार यह मैच नहीं खेलेंगे। वह टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में ही चोटिल हो गए थे। आज का आखिरी मैच पुर्तगाल और उरुग्वे के बीच होगा। इस मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक्शन में होंगे।
दिन का पहला मैच ग्रुप जी में कैमरून और सर्बिया के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। अल जैनब स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दोनों टीमें जीत हासिल कर अपने प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रखना चाहेंगे। दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं। सर्बिया को ब्राजील और कैमरून को स्विट्जरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में जो टीम हारेगी वह प्री-क्वार्टर फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। दूसरे मैच में दक्षिण कोरिया का सामना आज घाना से होगा। दक्षिण कोरिया की टीम इस मैच को अपने नाम कर जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। इस टीम का पिछला मैच उरुग्वे के खिलाफ ड्रॉ रहा था। दक्षिण कोरिया ने अपने पिछले पांच में से तीन मैच जीते हैं, जबकि दो ड्रॉ रहे हैं। वहीं, घाना की टीम पिछले पांच में से तीन मैच जीती है, लेकिन दो में उसे हार का सामना करना पड़ा था। पिछले मैच में ब्राजील ने घाना को हराया था। अब घाना की टीम विश्व कप में पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।

 

यहां से शेयर करें