गाजियाबाद । शालीमार गार्डन इलाके में शुक्रवार को प्लास्टिक स्क्रैप कटिंग करने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। हादसा कंप्रेशर फटने से हुआ। ब्लॉस्ट की चपेट में आने से तीन मजदूर घायल हो गए। उन्हें दिल्ली के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : कार खंभे से टकराने पर दरोगा समेत तीन घायल
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 11 बजे फायर स्टेशन साहिबाबाद पर सूचना मिली कि राजीव कॉलोनी गली नंबर-एक में आग लग गई है। तुरंत सीएफओ और दो फायर टेंडरों ने घटनास्थल पर जाकर देखा कि यह आग बहुत संकरी गली में स्थित घर के बेसमेंट में लगी थी। मौके पर फायर गाड़ियां आसानी से नहीं पहुंच पा रही थीं। तुरंत छह गाड़ियों के पाइप आपस में जोड़े गए और फिर घर के बेसमेंट में फायर फाइटिंग शुरू की गई। आग की लपटें और काला धुआं बहुत तेज था। लेकिन फायर फाइटर्स ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पा लिया।