एक दिन में नलकूप की समस्या का करें निस्तारण, नहीं तो ठेका होगा निरस्त
1 min read

एक दिन में नलकूप की समस्या का करें निस्तारण, नहीं तो ठेका होगा निरस्त

गाजियाबाद ।  शहर में जलपूर्ति की समस्या को दूर करने के लिए महापौर सुनीता दयाल ने कवायद तेज कर दी है। जिसके लिए नगर निगम के जलकल विभाग ने 30 एचपी, 10 एचपी एवं 5 एचपी के लगभग 900 नलकूपों का संचालन के लिए रॉकवेल पम्पस, सर्वेश बिल्डर एवं राज इलेक्ट्रॉनिक को कार्य दिए गए है। लेकिन पिछले क ई दिनों से महापौर को शहर की जनता से लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है कि वार्ड में नलकूप खराब है और वह नलकुल 4-5 दिन में ठीक भी नहीं हो रहा है। जिस कारण भीषण गर्मी में लोगों को बाहर से पानी की बोतल खरीदकर अपना जीवन यापन करना पड़ रहा है। वहीं वार्ड 26 के सुंदरपुरी से इसी प्रकार की शिकायत प्राप्त हुई।

यह भी पढ़े : प्लास्टिक स्क्रैप कटिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग,3 मजदूर झुलसे

जनता को मूल सुविधा देना नगर निगम का कर्तव्य: महापौर
जलपूर्ति की समस्या के निस्तारण के लिए महापौर ने महाप्रबंधक जल से वार्ता की और तत्काल नलकूल ठीक करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में एक दिन में नलकूप संचालन कंपनी इस समस्या का निस्तारण करें नहीं तो ठेका निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
महापौर ने कहा कि जनता को मूल सुविधा देना नगर निगम का कर्तव्य है। जिसमे सबसे ज्यादा जरूरी है जलापूर्ति, जिसमे इस समय बहुत खामियां देखने को मिल रही हैं। लेकिन यह खामियों को नलकूप संचालन कम्पनी जल्द दूर करे, नहीं तो ठेका निरस्त करने की कार्रवाई की जाए। इस भीषण गर्मी में अगर नलकूप खराब है, तो कंपनी की जिम्मेदारी बनती है कि बिना देरी किए इसे ठीक करे।

यहां से शेयर करें