festival Season:दादरी । आगामी त्यौहारों को मध्य नजर रखते हुए एडीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारी द्वारा दादरी थाने में क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ एक बैठक की गई, जिसमें त्योहारों के प्रति भाईचारे की भावना, त्योहारों को अमन चैन के साथ मनाना, पार्किंग व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था, पॉलिथीन की बिक्री पर रोक, बाजार में दुकानों पर कैमरों का सुचारू रूप से प्रयोग करना, बच्चों को पटाखों से दूर रखना, डिवाइडर पर दोनों और रिफ्लेक्टर लगाने आदि विषयों पर विचार विमर्श किया।
यह भी पढ़े : कार्य में तेजी लाएं,लापरवाही न बरतें: मलिक
बैठक में दादरी चेयरमैन गीता पंडित, अधिशासी अधिकारी शुक्ला, जग भूषण गर्ग, एच के शर्मा, रजक अहमद, राजीव सिंघल, मनोज वर्मा, योगेश वर्मा, ईश्वर वर्मा, राजेश गोयल, ईश्वर प्रसाद वर्मा, रवि वर्मा, मनोज गोयल, पवन बंसल, रामेश्वर बंसल, अमित जैन, राजकुमार, नीरज प्रधान, विनोद प्रजापति आदि अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।