महिला सुरक्षा: डरे नहीं, पुलिस सदैव आपकी सहायता के लिए तत्पर:  प्रीति यादव
1 min read

महिला सुरक्षा: डरे नहीं, पुलिस सदैव आपकी सहायता के लिए तत्पर:  प्रीति यादव

Noida।  पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा  प्रीति यादव द्वारा थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत डीपीएस वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र/छात्राओं को जागरूक किया। एडीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव द्वारा डीपीएस वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में उपस्थित छात्रों एवम छात्राओं व फेकल्टी को जागरूक करते हुये कहा गया कि यदि आपके साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है, जिसमें आपके आपके अधिकारों का हनन हो तो तत्काल आप वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 या पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल-112 पर तुरंत सूचित करे।  पुलिस सदैव आपकी सहायता के लिए तत्पर है।

यह भी पढ़े : Noida:इस महिला ने दबगाई में की हद पार, जेल से छूटी फिर गार्डों से भिड़ी

 

पुलिस से आपको डरने की आवश्यकता नही है। हम सभी खाकी वर्दी धारी आपकी सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध है। इसके साथ ही एडीसीपी महिला सुरक्षा द्वारा छात्रों/छात्राओं को किसी भी अप्रिय घटना से डरने के बजाय पुलिस से मदद लेने व पुलिस को सूचित करने के लिये प्रेरित किया गया। इस दौरानथाना प्रभारी नालेज पार्क विनोद कुमार सिंह एवं दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक सकूल कालेज की डायरेक्टर कंचन कुमारी, प्रधानाचार्य श्रीमती हेमा शर्मा एवं अन्य स्टॉफ मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें