Greater Noida Authority पर किसानो ने बांधी भैंसे और बजाई बीन

 

Greater Noida Authority: भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर महापंचायत की। जिसमें अखिल भारतीय किसान सभा, किसान बेरोजगार सभा, जय जवान जय किसान मोर्चा सहित कई संगठनों ने हिस्सा लिया।
प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने कहा कि किसानों और पुलिस कर्मियों की नोकझोंक के बाद किसान प्राधिकरण पर बैठ गए। किसानों ने अपने भैंसा बुग्गी और पशु भी प्राधिकरण के गेट से बांध दिए आनन-फानन में प्राधिकरण के अफसर सक्रिय हुए और उन्होंने किसानों को वार्ता का प्रस्ताव दिया। जिसमें 39 गांवों से प्रभावित किसानों के प्रतिनिधि एवं भारतीय किसान यूनियन अंबावता के पदाधिकारी एवं सभी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे। वार्ता में किसानों का 51 सदस्यीय डेलिगेशन ने प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी, एसीओ एबी वर्धन, एसीओ अमनदीप डुलली, एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे समस्त विभागों के तहसीलदार और सभी प्रोजेक्ट लैंड के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: Greater Noida: मोहन भागवत के बयान पर ब्राह्मणों में उबाल, जानें मामला

Greater Noida Authority: प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि किसानों को 6: और 10: प्लॉटों पर गंभीरता से चर्चा हुई है सभी प्रकरणों को निपटाने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। किसानों की आबादियों को जबरदस्ती नहीं तोड़ा जाएगा। इस मौके पर राजेंद्र प्रधान, सुनील फौजी, विकास गुर्जर, डॉक्टर विकास प्रधान, बृजेश भाटी, विनय तालान, भूपेंद्र नागर, अनीश गाजी, प्रताप नागर, बालकिशन प्रधान, जयवीर नागर, राजेंद्र नागर, आलोक नागर, लोकेश भाटी, ओमकार भाटी, वीर सिंह नागर, अशोक भाटी, राजकुमार रूपबास, अमित अवाना, नासिर प्रधान, प्रमोद भाटी, रफीक कुरैशी, पूनम भाटी, शाहिद खान, ताहिर खां, सुनील भाटी, प्रदीप भाटी आदि लोग मौजूद रहे ।

 

यहां से शेयर करें