Farmers Protesting: आखिर किसानों को कब तक शांत कराएगी पुलिस!
1 min read

Farmers Protesting: आखिर किसानों को कब तक शांत कराएगी पुलिस!

नोएडा प्राधिकरण और सेक्टर 24 स्थित एनटीपीसी के गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसान (farmers protesting) हटाने के मूड में नहीं है। भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा की अगुवाई में यह धरना प्रदर्शन चल रहा है। किसानों ने सेक्टर 6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर ताला जड़़ने की कोशिश की, लेकिन नोएडा डीसीपी हरिश्चंद्र और एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा के समझाने बुझाने के बाद किसान तालाबंदी करने से पीछे हट गए। ठीक वैसे ही 5 जनवरी को एनटीपीसी पर देखने को मिला।

यह भी पढ़े : युवक की हत्या के बाद शव जंगल में फैंका, गांवों के रहने वालो पर एफआईआर

 

जब एनटीपीसी में किसान ताला जड़ने जा रहे थे तो किसानों को समझा बूझाकर तालाबंदी से रोक दिया गया। लेकिन सवाल यह है आखिर पुलिस किसानों को कब तक समझा बूझकर शांत कराएगी। क्योंकि जो किसानों की मांग है उसको पूरा करना नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों और एनटीपीसी के अफसर के हाथ में है। ऐसे में पुलिस केवल सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने का दायित्व निभा रही है। लेकिन परदे के पीछे पुलिस के आला अधिकारी भी नोएडा प्राधिकरण और एनटीपीसी के अधिकारियों से इस मामले को जल्द से जल्द सुलटाने को कह रहे हैं।

भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने बताया कि एनटीपीसी के अधिकारियों ने इतने दिन से किसानों की बात नहीं सुनी। अब सीएमडी से वार्ता के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी। जब तक सभी मांगें नहीं मान ली जातीं तब तक धरना जारी रहेगा।

यह भी पढ़े : Greater Noida News: पुलिस के हत्थे चढ़े स्क्रैप माफिया रवि काना गैंग के दो सदस्य

 

बता दें कि तालाबंदी करने पहुंचे जिले के 105 गांवों के किसानों ने शुक्रवार दोपहर सेक्टर-24 एनटीपीसी कार्यालय का पैदल चक्कर लगाया। इसके बाद मुख्य गेट की ओर बढ़े। पुलिस ने पहले रस्सियों के माध्यम से किसानों को रोकने की कोशिश की, जब वह नहीं रुके तो उन्हें इस्कॉन मंदिर के सामने एलिवेटेड रोड के नीचे बैरिकेडिंग कर दी। किसानों ने बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश की तो उनकी पुलिस से झड़प हो गई। वहीं, किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए यातायात डायवर्ट कर दिया गया।
NTPC  के अधिकारियों ने जल्द समस्या को हल करने का आश्वासन दिया, साथ ही सात दिन में एनटीपीसी के सीएमडी से वार्ता कराने का वादा किया। इसके बाद किसानों ने तालाबंदी का फैसला वापस ले लिया और धरनास्थल पर लौट आए।

 

 

 

यहां से शेयर करें