किसान नेता पंढेर का बड़ा आरोपः प्रदर्शन के 299 दिन पूरे लेकिन सरकार ने बातचीत का न्यौता नही दिया

Farmers Agitation: आंदोलन कर रहे किसान शंभू बॉर्डर से कल यानी रविवार को फिर दिल्ली की ओर कूच करेंगे। आज यानी शनिवार को किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि आज हमारे विरोध प्रदर्शन के 299 दिन पूरे हो गए हैं, और कल हम 300 दिन पूरे कर लेंगे। आज हमने घायल किसानों से मुलाकात की। जिनमें से एक की सुनने की शक्ति चली गई है। उन्होंने कहा कि शंभू बॉर्डर पर शुक्रवार (6 दिसंबर) को हरियाणा पुलिस से हुई झड़पों के दौरान 16 किसान घायल हुए हैं और अगर हम मामूली रूप से घायलों को भी शामिल करें तो यह संख्या करीब 25 हो सकती है।

शंभू बॉर्डर पर एसकेएम (अराजनीतिक) और केएमएम की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसमें पंढेर ने कहा कि अभी तक हमें केंद्र सरकार से कोई सूचना नहीं मिली है, कल एक बार फिर 101 किसानों का प्रतिनिधिमंडल दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली की ओर कूच करेगा। किसान नेता पंढेर ने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन ने सरकार का असली चेहरा उजागर कर दिया है, हम अब ट्रैक्टर और ट्रॉलियों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, लेकिन हमें अभी भी दिल्ली आने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

 

यह भी पढ़े : Greater Noida: किसान आंदोलन में शामिल होने पहुचे सपा विधायक अतुल प्रधान

यहां से शेयर करें