FAKE CURRENCY:शाहिद कपूर की फर्जी देकर आया फर्जी नोटो का आइडिया

नोएडा । थाना सेक्टर 24 पुलिस ने भारतीय करेंसी के छह लाख 48 हजार रुपए के नकली नोटों (FAKE CURRENCY) के साथ मोरना बस स्टैंड से पांच अभियुक्तों को धर दबोचा। जबकि सरगना सहित इनके 3 साथी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि एसीपी सुशील कुमार की टीम ने भारतीय करेंसी के 2000, 500 एवं 200 रुपए के नकली नोटों के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके पास से कुल 6 लाख 48 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं  पुलिसकर्मी ने उन्हें तब पकड़ा जब इनके द्वारा नोटों की खैप दूसरे को थमाई जा रही थी।


एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए फैज खान उर्फ़ नवाब पुत्र महमूद खान निवासी 536/137 बड़ी पकड़िया सीतापुर जनपद लखनऊ, आयुष गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता निवासी8/44 विद्याधर नगर जयपुर राजस्थान, शिबू खान पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी 536/2/97 जनपद लखनऊ, आदित्य गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता निवासी 747 भगवान गली कोटला मुबारकपुर दिल्ली, हरिओम अत्री पुत्र तेजवीर सिंह निवासी शोयला जिला अलीगढ़, बताए हैं।

यह भी पढ़े : Delhi NCR से चुराते थे लग्जरी गाड़ियां,पुलिस ने इस ट्रिक से पकड़ा

पकड़े गए अभियुक्तों ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि हरिओम अली उनके पास से जो करेंसी बरामद हुई है वह उसने आयुष गुप्ता, जिससे उनकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर फेक करेंसी अकाउंट के द्वारा हुई थी। उसने आयुष गुप्ता से फेक करेंसी की जानकारी ली। जिसमें उसने बताया कि जितना पैसा तुम दोगे ,उससे डबल फेक करंसी दूंगा ।उसने लालच में आकर अपने भाई आयुष के खाते से 15 हजार रुपए ट्रांसफर करा दिए। इस संबंध में आयुष गुप्ता ने बताया की वेब सीरीज पर शाहिद कपूर की फिल्म देख कर फेंक करंसी के नाम से अकाउंट खोला था। इसी के माध्यम से शहजानपुर नवाब निवासी लखनऊ से संपर्क में आया जिसे से करंसी लेकर आगे लोगों को सप्लाई करता था। उसने भी कई बार अपने अकाउंट से फैज खान के खाते में रुपए ट्रांसफर किए थे। जिस पर मोबिन वह उसका भाई शिबू आकर उसे नकली करेंसी के 500 -500 के नकली नोट देते थे। इनके साथ ही अभियुक्त आदित्य गुप्ता ने पूछताछ में बताया कि गौरव भल्ला और महाकाल उर्फ भोले बाबा से नकली करेंसी की डिलीवरी कराई गई थी। जिसे देने के लिए भोले बाबा आए थे।
पुलिस ने रंगे हाथ दबोचे आरोपी
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि दोनों तरफ से आदान-प्रदान चल रहा था तभी पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गए शिबू खान ने बताया कि वह जेहदा सऊदी अरब में प्राइवेट टैक्सी चलाने का काम करता था और लगभग 1 माह पहले भारत आया था। उसने अपने भाई मोबीन के साथ फैजान उर्फ़ नवाब के साथ मिलकर बिहार छपरा के सिंघानिया नामक व्यक्ति से नकली करेंसी के नोट लेकर आते थे तथा 10 से 15% का लाभ पर आगे डिलीवरी करते थे। पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार किया जबकि इनके साथ ही सिंघानिया, मोबिन और भोला सिंह पुलिस की पकड़ से बाहर है । यह तीनों ही नकली नोट की सप्लाई करते थे ।

नगर पालिका चुनाव से तार जोड़कर चल रही पुलिस
पुलिस तीनों की तलाश कर रही है। पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस ने छह लाख 48 हजार के नकली नोट बरामद किए हैं।  वहीं पुलिस दो पहलुओं से भी मामले को जोड़कर चल रही है कहीं नगर पालिका चुनाव में तो यह नोट खपाने के लिए तो नही मंगाए गए थे।  या फिर ईद के त्यौहार के चलते नोएडा में इन नोटों की खेप खपई जानी थी।

यहां से शेयर करें