shikohabad news : श्री बालाजी जनकल्याण समिति एवं शिवांजल आई केयर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को गुड मंडी बड़ा बाज़ार स्थित शिवांजल आई केयर पर एक निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 45 मरीज़ों की नेत्र दृष्टि की जाँच की गई एवं निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। श्रीबालाजी जनकल्याण समिति के सचिव/प्रबंधक समर सिंह ने संदेश दिया कि आँखें शरीर का अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है । समिति समय समय पर निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविरों का आयोजन करती रहेगी । शिविर में नेत्र चिकित्सक डॉ प्रांजल गुप्ता, समिति प्रबंधक समर सिंह, अध्यक्ष रामवीर सिंह, शिवदयाल शर्मा, जसवंत सिंह, रामगोपाल भारद्वाज समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे ।