असुआ में मतदाताओं को किया जागरूक, की वोटिंग करने की अपील    
1 min read

 असुआ में मतदाताओं को किया जागरूक, की वोटिंग करने की अपील    

shikohabad news : तहसीलदार राखी शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत असुआ के भवन में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करके उपस्थित लोगों को मतदान के प्रति जागरूक रहने एवं मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाकर मतदान करने की अपील की गयी । पालीवाल कॉलेज शिकोहाबाद के एन.एस.एस. के बच्चों ने मतदाता जागरूकता पर रंगोली, पोस्टर बनाकर जागरूक किया । बच्चों द्वारा मतदान के ऊपर अपने शब्दों में मतदान के महत्व को समझाया । इस मौके पर तहसीलदार राखी शर्मा, प्राचार्य प्रवीण कुमार एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ एमपी सिंह द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ किया ।
            रैली पूरे गांव में घूमकर मतदाताओं को जागरूक करके वापस पंचायत घर पर समाप्त हुई । रेली में प्राथमिक विद्यालय असुआ, उच्च प्राथमिक विद्यालय असुआ एवं पालीवाल महाविद्यालय के एन.एस.एस. के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन स्वीप के ब्रांड एंबेसडर कमलकांत पालीवाल के निर्देशन में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम व रैली का संचालन टी.एच.नकवी ने किया। इस मौके पर डॉ विशाल पाठक, आर के राजौरिया, शरद मित्तल, दिनेश राजा, बृजमोहन गुप्ता, अंकित गोस्वामी, यतेंद्र जैन, अरविंद कुशवाहा, मयंक कुलश्रेष्ठ आदि थे ।
यहां से शेयर करें