पर्यावरण सम्मलेन: CM अरविन्द केजरीवाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे
1 min read

पर्यावरण सम्मलेन: CM अरविन्द केजरीवाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे

नई दिल्ली । दिल्ली सरकार पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को त्यागराज स्टेडियम में पर्यावरण सम्मेलन का आयोजन करेगी। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पर्यावरण सम्मेलन की तैयारियों को लेकर पर्यावरण और वन विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की। बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया की इस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के लगभग 2000 ईको क्लब के बच्चे और अध्यापक मौजूद रहेंगे। बच्चों को पर्यावरण से सम्बंधित जागरूकता के लिए फीचर फिल्म, नुक्कड़ नाटक आदि दिखाये जाएंगे साथ ही आई लव यमुना अभियान के दौरान आयोजित स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़े: हाई कोर्ट का शिकंजाः वेव बिल्डर का बायर्स को दिया चेक बाउंस हुआ तो खेर नही, जानें पूरा मामला

राय ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है। उन तमाम उपायों के परिणाम स्वरूप दिल्ली में पीएम 10 और पीएम 2.5 की मौजूदगी में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 8 सालों में प्रदूषण स्तर में 30 प्रतिशत की कमी आई है साथ ही दिल्ली के पर्यावरण को और बेहतर बनाने के लिए सरकार ने इस साल 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है। इस मेगा वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत जुलाई महीने से वन विभाग द्वारा की जाएगी जिसको सभी सम्बंधित 19 विभागों की हरित एजेंसी द्वारा पूरा किया जाएगा।

यहां से शेयर करें