Ghaziabad news कविनगर एफ-ब्लॉक में वीरवार को दिनदहाड़े बैंककर्मी बनकर आए बदमाश ने डीटीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारी और उनकी पत्नी पर चाकू से वार कर दिए। चीख सुनकर पड़ोसी मौके पर दौड़े तो बदमाश घायल वृद्धा की चेन और कुंडल लूटकर फरार हो गया। घटनास्थल पर एक हेलमेट भी पड़ा मिला, जिससे घटना में अन्य बदमाशों के शामिल होने का भी अंदेशा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बदमाश जीवन प्रमाणपत्र नवीनीकरण के बहाने घर में घुसा था। कविनगर एफ-ब्लॉक में लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के पास जीडीए फ्लैट में रहने वाले 72 वर्षीय नरेंद्र शर्मा दिल्ली परिवहन निगम से सेवानिवृत्त हैं और पत्नी मधु शर्मा के साथ रहते हैं।
उनका बेटा पीयूष शर्मा परिवार के साथ दुबई में रहता है, जबकि शादीशुदा बेटी शिप्रा मुरादनगर में रहती है। नरेंद्र शर्मा के मुताबिक 27 नवंबर की दोपहर करीब ढाई बजे वह अपनी पत्नी के साथ घर में खाना खा रहे थे। घरेलू सहायिका काम खत्म कर घर से निकली थी कि दरवाजा खुला होने के चलते एक संदिग्ध युवक घर में आ घुसा। उसने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी बताया और जीवन प्रमाणपत्र नवीनीकरण के बारे में पूछा।
नरेंद्र शर्मा के मुताबिक उन्होंने हर साल फरवरी माह में सरकारी विभाग से लाइफ सर्टिफिकेट नवीनीकरण कराने की बात कही तो युवक जाने लगा। फिर वह अचानक रुका और पीने के लिए पानी मांगा। नरेंद्र शर्मा के मुताबिक एक गिलास पानी पीने के बाद युवक ने और पानी मांगा। वह पानी लेने गए तो वह उनके पीछे-पीछे रसोई तक आ धमका और धक्का देकर कमरे में चलने को कहा।
उन्होंने युवक को पकड़ा तो उसने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। उनकी पत्नी बचाने आईं तो आरोपी ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। नरेंद्र शर्मा का कहना है कि चीख सुनकर ऊपरी मंजिल पर रहने वाला परिवार दौड़ा तो बदमाश उनकी पत्नी के कान पर चाकू से वार कर कुंडल और चेन लूटकर फरार हो गया। पड़ोसियों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
सहायक पुलिस आयुक्त,कविनगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आरोपी की तलाश के लिए टीमों को तैनात किया गया है।
Ghaziabad news

