जिले में बीएमडब्ल्यू सवार बदमाशों का आतंक
1 min read

जिले में बीएमडब्ल्यू सवार बदमाशों का आतंक

तीन लोगों के साथ मारपीट कर लूटी आॅडी कार, पुलिस पेट्रोलिंग की खुली पोल
ghaziabad news  थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर बीएमडब्ल्यू कार सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े तीन लोगों के साथ मारपीट कर आॅडी कार, 18 हजार रुपये की नकदी और मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। लाल रंग की बीएमडब्ल्यू में आॅडी का पीछा करते बदमाश कैमरे में कैद हो गए। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
नीतिखंड में मोहम्मद नूरेन का कार फिटनेस और सर्विस सेंटर है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले दिल्ली के पटपड़गंज निवासी विकास ने उनकी सफेद रंग की आॅडी कार सर्विस के लिए दी थी। वह 29 मई की शाम करीब 4 बजे मैकेनिक आमिर और इस्लाम के साथ आॅडी के इंजन पार्ट्स लेने दिल्ली जा रहे थे। तीनों जब अभयखंड से नेशनल हाईवे 9 पर पहुंचे तो पीछे से बीएमडब्ल्यू सवार चार बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते बदमाशों ने इस्लाम को बाहर खींच लिया और उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। चारों बदमाशों ने आॅडी कार, 18 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया और जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद वर्कशॉप मालिक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जांच के दौरान पुलिस ने लाल रंग की बीएमडब्ल्यू कार में सवार बदमाशों को वर्कशॉप के आसपास रेकी करते और फिर अभय खंड रोड पर तेज रफ्तार से पीछा करते देखा।

ghaziabad news

वर्कशॉप मालिक ने बताया कि बीएमडब्ल्यू सवार बदमाशों ने मैकेनिक इस्लाम को डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर वह तुरंत मैकेनिक को पास के निजी अस्पताल ले गया। वहां इलाज कराने के बाद अगले दिन घर ले आया।
क्या कहते हैं एसीपी
इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही है। वर्कशॉप मालिक ने एक युवक की पहचान दिल्ली निवासी बिलाल के रूप में की है। पुलिस टीम बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लोकेशन ट्रेस कर रही है।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें