Delhi: सुपरटेक रियल स्टेट कंपनी के सीएमडी आरके अरोड़ा को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ईडी ने गिरफ्तार किया है। उनसे मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर पूछताछ चल रही थी। 3 दिनों की पूछताछ के बाद अब ईडी ने कई खामियां मिलने पर उन्हें गिरफ्तार किया है। मंगलवार देर शाम दिल्ली में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यूपी के कई जिलों में सुपरटेक के बन रहे प्रोजेक्ट पर सीधे असर पड़ेगा।
आरके अरोड़ा और उनकी कंपनियों के तमाम डायरेक्टर्स के खिलाफ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, दिल्ली, मेरठ और उत्तराखंड में करीब 200 से अधिक एफआईआर हैं। सुपरटेक समूह पर आरोप है कि रियल स्टेट प्रोजेक्ट लॉन्च किए और फ्लैट खरीदारों को फ्लैट ना देकर दूसरी प्रॉपर्टी खरीद कर का हेरफेर किया। सुपरटेक ने रियल स्टेट की बजाय दूसरे कारोबार करने वाली कंपनियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए।ED की ओर से कहा गया है कि आरके अरोड़ा को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिए। जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनके परिवार को फोन करके उनकी गिरफ्तारी की जानकारी दे दी गई है। उनके परिवार में और सुपरटेक में निवेश करने वालों में हडकंप मचा हुआ है। ऐसे में सबके मन में है कि उनके आसियाने का क्या होगा?