Bulandshahr Mission Shakti – 5 Campaign: उत्तर प्रदेश में नवरात्रि के पावन पर्व के दौरान महिलाओं की सुरक्षा और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति-5 अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। ‘दुर्गा शक्ति’ के नाम से विख्यात महिला पुलिस टीमों ने बुलंदशहर सहित कई जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार देर रात स्याना कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मुठभेड़ में 15 हजार रुपये के इनामी शातिर अपराधी उमर मोहम्मद को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना न केवल महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बनी, बल्कि अपराधियों के मनोबल को तोड़ने वाली साबित हुई।
मिशन शक्ति-5 के तहत स्याना-बुलंदशहर रोड पर पशु पैठ के पास चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध बाइक सवार युवक को महिला पुलिस ने रोका। संदिग्ध ने रुकने के बजाय भागने का प्रयास किया और बाइक के फिसलने से गिर पड़ा। खुद को घिरता देख उमर ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में स्याना कोतवाली की महिला पुलिस टीम ने सटीक निशाना साधते हुए अपराधी के पैर में गोली मार दी, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया। घायल उमर को तुरंत बुलंदशहर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पकड़े गए अपराधी की पहचान गाजियाबाद के कल्लूगढ़ी (उस्मान कालोनी) निवासी उमर मोहम्मद पुत्र शाहिद के रूप में हुई है। उसके खिलाफ स्याना थाने में गैंगस्टर एक्ट, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट समेत सात से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है। इस कार्रवाई में दरोगा अंजली सिंह, दरोगा अंकिता सिंह, कांस्टेबल मंजू रानी और नीलम की भूमिका सराहनीय रही। स्वाट टीम का भी सहयोग मिला। एसएसपी बुलंदशहर डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि यह अभियान नवरात्रि के दौरान महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है, और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
यह एनकाउंटर मिशन शक्ति-5 का हिस्सा है, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर लगाम कसने के उद्देश्य से शुरू किया गया। नवरात्रि के अवसर पर ‘शक्ति वाहिनी’ और ‘दुर्गा शक्ति’ टीमों को विशेष रूप से सक्रिय किया गया है। बुलंदशहर के अलावा अन्य जिलों में भी इसी तरह की कार्रवाइयां तेज हो गई हैं। बागपत में महिला पुलिस ने बहन पर गोली चलाने वाले अपराधी को लंगड़ा कर गिरफ्तार किया, जबकि गाजियाबाद और लखनऊ में फ्लैग मार्च के साथ-साथ संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। रामपुर, जौनपुर और मेरठ जैसे जिलों में भी हाल के दिनों में एनकाउंटर की खबरें सामने आई हैं, जहां इनामी बदमाशों को पकड़ा गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान न केवल अपराध दर को कम करेगा, बल्कि महिलाओं में आत्मविश्वास जगाएगा। नवरात्रि के नौ दिनों में ‘वर्दीधारी दुर्गा’ की यह ताकत विघ्नहर्ता दुर्गा के रूप में अपराधियों पर भारी पड़ रही है। आगे की कार्रवाई में उमर के अन्य साथियों की तलाश तेज कर दी गई है।

