जीडीए वीसी के प्रयासों से बंधा रोड के निर्माण के लिए किसानों ने दी प्राधिकरण को जमीन 

Ghaziabad News  नूर नगर को 18 और 24 मीटर चौड़ी बंधा रोड से जोड़ने के लिए निर्माण कार्य में अब तेजी आएगी। क्षेत्र के चार किसानों ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए ) के पक्ष में अपनी जमीन के बैनामे निष्पादित कर दिए हैं, जिससे सड़क के निर्माण की राह साफ हो गई है। इस परियोजना पर करीब 42 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। जीडीएउपाध्यक्ष अतुल वत्स की पहल के चलते यह परियोजना अब रफ्तार पकड़ चुकी है। नूर नगर से बंधा रोड को जोड़ने के लिए 18 और 24 मीटर चौड़ी सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें लगभग 2500 वर्ग मीटर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। इन भूमि का अधिग्रहण चार किसानों से हुआ है, जिन्होंने प्राधिकरण के पक्ष में बैनामे निष्पादित किए हैं और बदले में उन्हें लगभग 7.5 करोड़ रुपये की राशि का चेक सौंपा गया है। इस निर्माण कार्य पर लगभग 42 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है, जिसमें से 32 करोड़ रुपए किसानों को मुआवजे के रूप में भुगतान किए जाएंगे। इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र में बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराना है।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का लक्ष्य है कि बारिश के दौरान सड़क पर मिट्टी भराई का कार्य पूरा कर लिया जाए, ताकि पक्की सड़क का निर्माण कार्य तेजी से किया जा सकें।
सड़क निर्माण की यह परियोजना पहले किसानों के विरोध के कारण रुकी हुई थी, लेकिन अब किसानों की सहमति से यह कार्य प्रगति पर है। हाल ही में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि किसानों से भूमि का क्रय वर्तमान सर्किल रेट के दोगुने मूल्य पर किया जाएगा। इस निर्णय के बाद, अब तक 100 प्रतिशत किसानों ने सड़क निर्माण के लिए अपनी सहमति दे दी है, और जल्द ही बाकी भूमि का अधिग्रहण भी पूरा कर लिया जाएगा।
क्या कहते हैं जीडीए वीसी
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा कि इस सड़क निर्माण से क्षेत्र में बेहतर यातायात सुविधाएं मिलेंगी और क्षेत्र का सुनियोजित विकास होगा। इसके साथ ही, राजस्व प्राप्ति भी होगी, जिसका उपयोग अन्य सड़कों के निर्माण में किया जा सकेगा, जैसे कि हम तुम रोड और सिकरोड जैसी परियोजनाओं में भी तेजी से काम हो रहा है।

 

Ghaziabad News

यहां से शेयर करें