Noida Sector 50 : नोएडा के सेक्टर-50 में एक डॉक्टर के घर सर्वेंट रूम में घरेलू सहायिका का शव फंदे से लटका मिला है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 49 के थाना प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि डॉक्टर डीके सिंह सेक्टर-50 के डी ब्लॉक में रहते हैं। उनका सी ब्लॉक में क्लीनिक है। उनके घर पर महोबा के मलसेवाडा निवासी 22 वर्षीय वीरवती घरेलू सहायिका काम करती थी। वह उनके मकान में सर्वेंट रूम में रहती थी। वीरवती ने गुरुवार देर रात अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव शुक्रवार सुबह फंदे से लटका हुआ मिला।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम जांच पड़ताल की। पुलिस पूछताछ में डॉक्टर ने बताया है कि उनकी घरेलू सहायिका ने आत्महत्या की है और उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
थाना प्रभारी ने कहा
थाना प्रभारी ने कहा कि शव के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों का कहना है कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी, हालांकि वह तनाव का कारण नहीं बता सके। परिजनों ने मामले में किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दी। पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।