Dog Terror: कालोनी के 12 बच्चों को कुत्‍ते ने काटा, गुस्‍साये लोगों ने उतारा मौत के घाट

Dog Terror:

Dog Terror: बिजनौर। आवास विकास कॉलोनी में एक आवारा कुत्ते का आतंक फैला हुआ है। इस कुत्ते ने दो दिनों में करीब 12 बालकों पर हमला करते हुए घायल कर दिया। बुधवार को भी घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों को कुत्ते ने काटा था। उधर, गुस्साए लोगों ने कुत्ते को मार डाला।

Dog Terror:

आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले सैम्यूल राजा का पांच वर्षीय बेटा निमरोज घर के बाहर खड़ा हुआ था। तभी सड़क पर घूम रहे आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। बालक ने शोर मचाया तो परिजनों और आसपास के लोगों ने दौड़कर कुत्ते को भगाया। कुत्ते के हमले में निमरोज घायल हुआ। उसे अस्पताल ले जाया गया।

उधर, मोहल्ले के ही रहने वाले प्रदीप की पांच साल की बेटी भूमिका घर के बाहर खेल रही थी। उसे भी उक्त कुत्ते ने हमला करते हुए घायल कर दिया। घायल निमरोज की मां ने बताया कि कॉलोनी में आवारा कुत्ते झुंड में घूम रहे हैं। पागल हुआ एक कुत्ता दो दिनों में दस से बारह बच्चों पर हमला कर चुका है। कालोनीवासियों ने जिला प्रशासन से आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है।

Dog Terror:

यहां से शेयर करें