राष्ट्रीय डाक्टर दिवस डॉ बिधान चंद्र रॉय को सम्मानित करने और याद करने के लिए पूरे भारत में 1 जुलाई को डॉक्टर दिवस मनाया जाता है। अलग अलग स्थानों पर डाक्टर कार्यक्रम करते है। इस क्रम में EmpowerIndia4work Foundation एनजीओ के सहयोग से अपोलो अस्पताल द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 में पुलिस कर्मियों के ह्दय, रक्तचाप व शुगर तथा बोन की जांच के लिए शिविर लगा कर जांच की गयी। यहां करीब 200 पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें परीक्षण के दौरान उपस्थित चिकित्सकों द्वारा पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श दिये गये।
यह भी पढ़े : ग्रेटर नोएडा 130 मीटर रोड अंडरपासः ऐसा लगता है सड़क पर पानी नही, पानी में सड़क है
’जांच शिविर में EmpowerIndia4work Foundation एनजीओं की संस्थापक सदस्य कीर्ति माथुर व राकेश, अपोलो अस्पताल के सीईओं श्री रैना, हिमांशु, चिकित्सकों की टीम में डा सागर (फीजिशयन एवं ह्दय रोग विषेशज्ञ), डाक्टर पल्लवी डायटीशियन व उनके सहयोगी उपस्थित रहे।