Noida News: किसान नेता पवन खटाना और सुभाष चौधरी पर धोखाधड़ी की FIR
1 min read

Noida News: किसान नेता पवन खटाना और सुभाष चौधरी पर धोखाधड़ी की FIR

Noida News: वैसे किसानों के हक की मांग को लेकर प्रर्दशन करने वाले नेता खुद ही घिर गए है। भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटना, सुभाष चैधरी समेत 10 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, फिरौती समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस साक्ष्य जुटा रही है।

जानेारी के अनुसार लखनऊ निवासी रविंद्र कुमार सिंह ने पुलिस से शिकायत की है कि उन्होंने नोएडा सेक्टर-49 में अभय कुमार सिंह और कमल से 170 गज जमीन खरीदी थी। जमीन का सौदा 1.30 करोड़ में हुआ था, लेकिन कमल से उसको बेचने से पहले यह जमीन दो लोगों को बेची हुई थी। आरोप है कि जमीन के बदले में कमल के बैंक अकाउंट में 62 लाख रुपये जमा किए थे। इसके अलावा कमल के कहने पर ही दलाल संदीप बैसोया और रेशा बैसोया के खाते में 9.40 लाख रुपये जमा कराए। इसके अलावा चेक के माध्यम से कई लाख रुपये कमल के अकाउंट में जमा किए गए।

यह भी पढ़े : Greater Noida Authority:लीजबैक की आपत्तियां निस्तारण के लिए तेज हुई कार्रवाई

 

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दो अगस्त को भाकियू नेता पवन खटाना और सुभाष चैधरी अपने साथियों के साथ प्लॉट पर पहुंचे और काम शुरू कराने के लिए 1.40 करोड़ मांगे। इस दौरान काम भी बंद करा दिया। कोतवाली सेक्टर-49 में कमल सिंह, कमल सिंह की पत्नी, मोहित, संदीप बेसौया, रेशा बेसौया, सुभाष चैधरी, पवन खटाना, भूरा गुर्जर और अभय सिंह समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, पवन खटाना का कहना है कि वह इस प्रकरण में वह पंच की भूमिका में थे। यह मुकदमा उन पर कैसे हो गया, यह पता नहीं। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर किसान आंदोलन को कमजोर करने की साजिश बताया।

किसान करेगे थाने का घेराव

भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-49 में धोखाधड़ी के मामले में दर्ज मुकदमे के खिलाफ किसान यूनियन में आक्रोश में हैं। यूनियन के गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने बताया कि इस मामले में आ यानी शुक्रवार को कोतवाली सेक्टर-49 का घेराव किया जाएगा। किसान नेताओं पर मुकदमा दर्ज करना बिल्कुल ही गलत है।

यहां से शेयर करें