डीएम ने अधूरे निर्माण कार्यां को प्रत्येक दशा में जल्द पूरा करने के दिए निर्देश
1 min read

 डीएम ने अधूरे निर्माण कार्यां को प्रत्येक दशा में जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

Firozabad news :  जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित 50 लाख से अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाओं की एक-एक कर प्रोजेक्टर के माध्यम से वर्तमान स्थिति को जानते हुए गहनता से समीक्षा की। उन्होने जनपद में कराए जा रहे निर्माण कार्याें व परियोजनाओं की समीक्षा में समय से कार्य पूर्ण न करने वाले कार्यदायीं संस्थाओं के अधिशासी अभियन्ताओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरूद्ध शासन के लिए लिखे जाने के निर्देश दिए। उन्होने कार्यदायी संस्था आवास विकास के अधिशासी अभियन्ता पर फटकार लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा कराए जा रहें कार्याें की गति बहुत धीमी है, जिससे समय से कार्य पूर्ण होते नही दिख रहें है। इसके लिए उन्होने अधिशासी अभियन्ता के विरूद्ध शासन को लिखे जाने को निर्देश दिए।
           बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में निर्माणाधीन 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं से सम्बंधित सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि वह प्रत्येक दशा में फरवरी तक परियोजनाओं को शत-प्रतिशत पूरा कराऐ, ताकि उनका लोकार्पण कराया जा सके। उन्होने परियोजनाओं के कार्यों की जांच के लिए लगाए गए जिला स्तरीय व तकनीकी  सत्यापन अधिकारियो को भी निर्देश दिए कि वह मौके पर जाकर परियोजनाओं की गुणवत्ता व निर्माण की स्थिति से अवगत कराऐं। उन्होने सभी कार्यदायीं संस्थाओं से स्पष्ट कहा कि अब कार्य की धीमी गति बर्दाश्त नही की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एमपी सिंह व एके दीक्षित सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के सभी अभियन्ता मौजूद रहें।
यहां से शेयर करें