उत्तर प्रदेश टेनपिन बॉलिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित उत्तर प्रदेश टेनपिन बॉलिंग टेस्ट रैंकिंग टूर्नामेंट 2024 में नोएडा के देवांश भटनागर ने बाजी मारी है। उम्दा प्रदर्शन करते हुए देवांश ने अपने प्रतिद्वंदीयिों को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम करा ली। लखनऊ के लुलु मॉल में प्रतिष्ठित बोलिंग एली में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में देवांश ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन राउंड में स्टेप लेडर फॉर्मेट में सर्वाधिक 2086 पिनफाल स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया।