Delhi Pollution : दिल्ली में अगले 2 दिन बंद रहेंगे पांचवी कक्षा तक के स्कूल

Delhi Pollution : नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण अगले दो दिन तक 5वीं कक्षा तक के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है।

Delhi Pollution :

सीएम केजरीवाल ने गुरुवार देर शाम एक्स पोस्ट पर लिखा कि बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय अगले 2 दिनों तक बंद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में वायु गणवत्ता के गंभीर स्तर पर पहुंचने के बाद गुरुवार को ही ग्रैप-3 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) को लागू किया गया है। ऐसे में अब दिल्ली में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों के प्रवेश और गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर रोक सहित कई सख्त पाबंदियां लग गई हैं।

Delhi News : केंद्र सरकार के कार्यालयों में 500 करोड़ की निकली रद्दी

यहां से शेयर करें