Haryana: खेत में गिरा पाकिस्तानी गुब्बारा गिरा
1 min read

Haryana: खेत में गिरा पाकिस्तानी गुब्बारा गिरा

Read also
Haryana:  फतेहाबाद। जिला के गांव भूथन कलां के निकट गुरुवार रात को करीब पौने आठ बजे सुरेश शर्मा के खेत में आसमान से ड्रोननुमा एक गोबारा आ गिरा। जिस पर इंग्लिश में पाक और पाकिस्तान के झंडे का निशान लगा हुआ मिला है। भूथनकलां निवासी सुभाष ढाका आसमान से गिरे संदिग्ध गुब्बारे को लेकर पुलिस डायल 112 पर सूचना दी। वहीं खेत मालिक सुरेश पंडित को अवगत करवाया गया।

Haryana:

भूथनकलां के खेतों में संदिग्ध गुब्बारा गिरने की सूचना मिली तो बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध गुब्बारे को कब्जे में ले लिया और सदर फतेहाबाद थाना प्रभारी यादविंदर सिंह को मामले से अवगत करवाया। थाना अध्यक्ष ने संदिग्ध गुब्बारे के बारे में पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी व डीएसपी के संज्ञान में जानकारी दी। एसएचओ पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और संदिग्ध गुब्बारे की जांच पड़ताल कर रहे हैं।

Read also:- केजरीवाल को ईडी का समन: भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने सामने, एक-दूसरे से किए सवाल-जवाब

थाना अध्यक्ष यादविंदर सिंह ने बताया कि सुरेश पंडित के खेत में जो ड्रोन रूपी गुब्बारा मिला है। वह बच्चों के खिलौने से मिलता जुलता है, इसे किसी की शरारतपूर्ण काम कहा जा सकता है। गुब्बारे में संदिग्ध कोई चीज नहीं मिली है, मगर फिर भी जांच की जा रही है।

Read also:- Delhi News : केंद्र सरकार के कार्यालयों में 500 करोड़ की निकली रद्दी

Haryana:

यहां से शेयर करें