कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, चुनावी नतीजों पर मंथन, सोनिया गांधी ने कहा…
1 min read

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, चुनावी नतीजों पर मंथन, सोनिया गांधी ने कहा…

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद आज यानी शनिवार को पहली बार कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। जहां कांग्रेस चुनाव नतीजों की समीक्षा की गई, साथ ही भविष्य की रणनीति पर भी मंथन हुआ। अब पार्टी की संसदीय दल की बैठक हो रही है। जिसमें पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद हैं। यह बैठक संसद भवन में शुरू हो गई है। बैठक संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हो रही है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद हैं। वहीं सरकार गठन को लेकर एनडीए के घटक दलों की भी बैठक चल रही है। नई दिल्ली में जदयू के नेता भी बैठक कर रहे हैं। बैठक के लिए नीतीश कुमार के आवास पर जदयू नेता पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़े : रामोजी राव को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे राजनेता और कई सितारे, जानिए कौन है रामोजी राव

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने राहुल गांधी को नेता विपक्ष बनाने की मांग की। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी को नेता विपक्ष बनना चाहिए। सभी की ये मांग है और इससे कांग्रेस मजबूत होगी। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि श्जब भी कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी से कोई उम्मीद की है तो राहुल गांधी ने पार्टी की इच्छा को पूरा किया है। आज कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी से देश की आवाज उठाने की अपील की है। कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी बैठक के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, कांग्रेस कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद स्वीकार करने का अनुरोध किया।
कांग्रेस की बैठक के बाद कांग्रेस नेता भूपेंदर सिंह हुड्डा ने कहा, श्राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहिए। यही सबकी मांग है और यही कांग्रेस को मजबूती देगी। बैठक के बाद कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, जब भी कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी से कुछ अपेक्षा की है तो उन्होंने पार्टी की ख्वाहिश पूरी की है…आज कांग्रेस पार्टी उनसे गुजारिश करती है कि वो देश की आवाज सदन में उठाएं।

यहां से शेयर करें