Delhi Pollution:जहरीली होती हवा ने बढ़ा दी चिंता: विंटर एक्शन प्लान को लेकर क्या बोले पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ‘यूपी, हरियाणा से आ रही बसों से बढ़ा प्रदूषण’
1 min read

Delhi Pollution:जहरीली होती हवा ने बढ़ा दी चिंता: विंटर एक्शन प्लान को लेकर क्या बोले पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ‘यूपी, हरियाणा से आ रही बसों से बढ़ा प्रदूषण’

Delhi Pollution:। दिल्ली की जहरीली होती हवा ने चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली का अदक खराब श्रेणी में है और लोगों को यहां सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि प्रदूषण से लड़ाई के लिए दिल्ली सरकार आॅल-राउंड तैयारी कर रही है। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि जो भी प्रदूषण को लेकर बनाए गए नियमों को तोड़ेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार जल्द ही विंटर ऐक्शन प्लान लेकर आएगी।

यह भी पढ़े : किशोरी का आपत्तिजनक वीडियो बना वायरल करने वाले गुजरात से पकड़ा

केजरीवाल सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली का त्योहार करीब आ चुका है। दिल्ली सरकार प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए आॅल-राउंड प्रयास कर रही है। हम हर छोटी-बड़ी चीजों पर ध्यान दे रहे हैं जिससे दिल्ली का प्रदूषण बढ़ता है। हमने नियम तोड़ने वालों पर कठोर ऐक्शन लेने की तैयारी की है। सरकार विंटर ऐक्शन प्लान भी बना रही है।
इस दौरान गोपाल राय ने लोगों से भी अपील की है। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि हमने दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है। लेकिन लोगों को भी सरकार का सहयोग करना होगा। किसी को भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे दिल्ली की हवा और भी ज्यादा खराब हो। सभी के सहयोग से हम साफ-सुथरे वातावरण के लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।
ट्रैफिक जाम से बढ़ने वाले प्रदूषण को लेकर गोपाल राय ने कहा कि सोमवार की बैठक में हमने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिन इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या ज्यादा रहती है वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। 91 ऐसे स्थलों की पहचान की गई है जहां ट्रैफिक जाम की वजह से प्रदूषण फैलता है।’ दिल्ली के मंत्री ने कहा, ‘हमने इस बात पर गौर किया है कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा में डीजल से चलने वाली बसें यहां आ रही हैं। इसकी वजह से भी प्रदूषण बढ़ रहा है।
प्रदूषण के मिले 8 नए हॉटस्पॉट
दिल्ली सरकार ने शहर में आठ नए प्रदूषण हॉटस्पॉट की पहचान की है। अब इसके लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी और प्रदूषण के स्रोतों की निगरानी के लिए विशेष टीमें तैनात की जाएंगी। नए हॉटस्पॉट में – शादीपुर, आईटीओ, मंदिर मार्ग, नेहरू नगर, पटपड़गंज, सोनिया विहार, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम और मोती बाग शामिल हैं।

यह भी पढ़े: Rabupura News:रावण दहन असत्य पर सत्य की जीत है, बुराई पर अच्छाई की जीत है

ये है पहले से 13 हॉटस्पॉट
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 13 हॉट स्पॉट के लिए अलग-अलग शीतकालीन कार्य योजनाएं तैयार की गई हैं और आठ अतिरिक्त क्षेत्रों के लिए समान योजनाएं विकसित की जाएंगी। 25 अक्टूबर को इन हॉटस्पॉट पर फील्ड निरीक्षण किया जाएगा।’ 2018 में सरकार ने सबसे पहले 13 प्रदूषण हॉटस्पॉट की पहचान की, जिनमें लगातार दिल्ली के औसत से अधिक वार्षिक पीएम 2.5 कंसनट्रेशन था। इनमें- आनंद विहार, मुंडका, वजीरपुर, जहांगीरपुरी, आरके पुरम, रोहिणी, पंजाबी बाग, ओखला, बवाना, विवेक विहार, नरेला, अशोक विहार और द्वारका शामिल हैं।
बेहद खराब हो सकती है हवा की गुणवत्ता
दिल्ली वालों को अभी दूषित हवा से राहत मिलती नहीं दिख रही है। पूवार्नुमान के मुताबिक,  बुधवार को हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रह सकती है। वायु गुणवत्ता के 26 अक्टूबर को भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही रहने के आसार हैं। इससे पहले सोमवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि दिल्ली में धूल प्रदूषण को रोकने के लिए ‘एंटी-स्मॉग गन’ में धूल शामक पाउडर का इस्तेमाल करने के भी निर्देश दिए गए हैं। धूल रोधी अभियान तेज किया जाएगा तथा और क्षेत्रों का निरीक्षण किया जायेगा। गोपाल राय ने कहा था कि डीजल जेनरेटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और आपातकालीन सेवाओं के लिए इस्तेमाल किए जा रहे डीजल जेनरेटर को इससे छूट दी गई है।

यह भी पढ़े : Dussehra In Noida: सांसद डॉ महेश शर्मा- विधायक पंकज सिंह ने रावण,कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का किया दहन

ग्रेप-2 के नियम लागू
दिल्ली में वायु प्रदूषण का यह हाल तब है जब ग्रेप-2 के नियम यहां लागू हैं। दिल्ली में वायु प्रदूषण के बड़े कारकों में भारी वाहनों से निकलने वाले धुएं, निर्माण कार्यों के वक्त उड़ने वाले धूल कण, पराली जलाना और आतिशाबाजी मुख्य तौर से शामिल हैं। दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण को कम करने के लिए एंटी-डस्ट कैंपेन चला रही है। इसके अलावा 26 अक्टूबर से रेड लाइट आॅन गाड़ी आॅफ अभियान भी शुरू हो रहा है। दिल्ली सरकार ने पहले से ही आतिशबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है।

यहां से शेयर करें