Delhi-Noida: नोएडा से निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचना हो गया आसान, बिना रूके दौड़ेगे वाहन

Delhi-Noida: सराय काले खां फ्लाईओवर खुलने से अब निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचना आसान हो गया। दिल्ली-नोएडा के बीच वाहनों की आवाजाही बढ़ेगी। लोग आईटीओ, आश्रम व सराय काले खां से बिना किसी रूकावट के डीएनडी मार्ग पर फर्राटा भरते नजर आएंगे। इस फ्लाईओवर के शुरू होने से नोएडा से आश्रम व आईटीओ की तरफ और आसान हो जाएगा। नोएडा के करीब हजारों लोगों को इसस का फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़े : Delhi Traffic: गुलाब का फूल देकर आपसे कहेंगे गाड़ी बंद कर लो, दिल्ली में शुरू हुआ अभियान, जानें पूरा मामला

दूसरी तरफ इसका सारा दबाव एक बार फिर नोएडा में डीएनडी टोल प्लाजा पर पड़ेगा। डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि सराय काले खां फ्लाईओवर के शुरू हो जाने से डीएनडी पर करीब 90 हजार से अधिक वाहनों का दबाव बढ़ जाएगा। आम तौर रोजाना डीएनडी के रास्ते नोएडा और दिल्ली के बीच रोजाना करीब चार लाख से अधिक वाहन चालक आते-जाते हैं। अब सराय काले खां से आने वाले ट्रैफिक का भी डीएनडी पर दबाव बढ़ेगा। इसके लिए अतिरिक्त ट्रैफिक कर्मियों और मार्शल की तैनाती की जाएगी, ताकि व्यवस्था पूरी तरह से बनी रहे।

 

यह भी पढ़े : Baby Care : दस्‍तक दे रही है ठंड, बच्चे की रखें विशेष ख्याल, जाने कुछ जरूरी बातें

नोएडा से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन व आसपास के क्षेत्रों में आनाजाना काफी आसान हो जाएगा। पहले सराय काले खां से नोएडा आने-जाने के लिए मयूर विहार और अक्षरधाम मार्ग का उपयोग करना पड़ता था। सराय काले खां फ्लाईओवर के शुरू होने से रेलवे स्टेशन समेत आसपास की कनेक्टिविटी भी नोएडा के साथ बेहतर होगी। सुबह शाम लगने वाला जाम नही लगेगा।

यहां से शेयर करें