Delhi News : G20 की तर्ज पर दिल्ली सरकार सभी सड़कों का करेगी सौंदर्यीकरण
1 min read

Delhi News : G20 की तर्ज पर दिल्ली सरकार सभी सड़कों का करेगी सौंदर्यीकरण

नई दिल्ली। Delhi News: दिल्ली की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा कि हम सभी दिल्लीवासियों और सभी एजेंसियों को बधाई देना चाहते हैं, जिनकी मेहनत से दिल्ली में जी-20 का सफल आयोजन हो सका। चाहे वो दिल्ली सरकार, एमसीडी, एनडीएमसी या दिल्ली पुलिस हो, सभी की मेहनत से जी-20 सफल हो सका। उन्होंने कहा कि जी 20 के दौरान अपने मेहमानों का स्वागत करने के लिए दिल्ली दुल्हन की तरह सजी हुई थी। दिल्ली के लोगों ने अनुशासन के साथ अपने मेहमानों का स्वागत किया।

G20 Summit:

इस दौरान बहुत सी सड़कें बनीं, सड़कों की रीडिज़ाइन की गई, बहुत बड़े स्तर पर हॉर्टिकल्चर का काम किया गया और शानदार लाइट्स व फव्वारे लगाए गए। जी-20 के डेलीगेट्स जहां भी जा रहे थे, उस पूरे हिस्से का सौंदर्यकरण किया गया और बेहतर ढंग से साफ-सफाई और रखरखाव भी किया गया। आतिशी ने आगे कहा कि जिस प्रकार जी-20 आयोजन स्थल वाले इलाकों में सौंदर्यकरण का काम किया गया, ठीक उसी तरह से पूरी दिल्ली के सौंदर्यकरण का काम होगा। दिल्ली में 1400 किमी. पीडब्ल्यूडी की सड़कें हैं। सभी सड़कों का सौंदर्यीकरण, अच्छी लाइट्स लगाने और हॉर्टिकल्चर के साथ ग्रीनरी बढ़ाने का काम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- Noida Crime:कानून का डर ना पुलिस का खौफ, सड़क पर सरेआम गुंडागर्दी

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही शहरी विकास विभाग और एमसीडी मिलकर जी-20 के एरिया की तरह ही मैकेनिकल रोड स्वीपिंग, रोड वाशिंग और लगातार फुटपाथ की साफ़-सफाई का काम पूरी दिल्ली में किया जाएगा। साथ ही दिल्ली सरकार आवश्यकता के अनुसार और रोड स्वीपिंग, रोड वाशिंग मशीन खरीदने में एमसीडी की मदद करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य पूरी दिल्ली को ठीक उसी तरह से साफ़ व सुंदर बनाना है, जैसा जी-20 के दौरान नई दिल्ली का हुआ है।

Delhi News:

यहां से शेयर करें