Delhi News : आईसीएटी उन्नत चालक सहायता प्रणाली पर 7 दिसंबर को करेगा पहला सम्मेलन

Delhi News : भारी उद्योग मंत्रालय के तत्वावधान में इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी) उन्नत चालक सहायता प्रणाली (एडीएएस) पर पहली संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है। सम्मेलन और एक्सपो 7 दिसंबर, 2023 को मानेसर में आईसीएटी सेंटर-2 में आयोजित किया जाएगा। गुरुवार को नई दिल्ली में आईसीएटी द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में निदेशक सौरभ दलेला ने बताया कि इस सम्मेलन में गाड़ियों में लगाए जाने वाले सुरक्षा प्रणाली बनाने वाली कंपनियां अपनी नई तकनीक को इस मंच पर साझा करेंगी। इस सम्मेलन में कार एवं वाहनों में उन्नत चालक सहायता प्रणाली(एडीएएस) प्रौद्योगिकियों से जुड़ी कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि एक अनुमान के अनुसार देश में हर साल डेढ़ लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिसमें से 35 फीसदी से अधिक घटनाएं एडीएएस सिस्टम से रोकी भी जा सकती है।

Delhi News :

उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में आने वाले दिनों में एडीएएस को छोटे सेगमेंट वाली कारों में भी लगाए जाने की संभावनाओं को भी समझा जा सकेगा। मौजूदा समय में एडीएएस प्रणाली महंगी कारों में देखने को मिल रही है लेकिन ज्यादा मांग और बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए यह प्रणाली कम कीमत वाली कारों में भी जल्द देखने को मिल सकता है। इस सम्मेलन में संवाद के सेशन के साथ कंपनियों द्वारा लॉन्च की जाने वाली नई तकनीक का लाइव प्रदर्शन भी किया जाएगा।

WPL 2024 Auction: दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी की

भारी उद्योग मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ हनीफ कुरैशी ने कहा कि मोटर वाहन उद्योग के लिए उन्नत चालक सहायता प्रणाली (एडीएएस) प्रौद्योगिकियों के महत्व को लोगों तक पहुंचाने का मंच है यह सम्मेलन। एडीएएस भारतीय सड़कों पर दुर्घटनाओं और मृत्यु दर की संख्या को कम करने के साथ भविष्य में इस उद्योग के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

Share Market: शेयर बाजार में लगातार गिरावट, नाकाम रही खरीदारों की कोशिश

Delhi News :

यहां से शेयर करें