Share Market: शेयर बाजार में लगातार गिरावट, नाकाम रही खरीदारों की कोशिश
1 min read

Share Market: शेयर बाजार में लगातार गिरावट, नाकाम रही खरीदारों की कोशिश

Share Market:  नई दिल्ली। वैश्विक दबाव के कारण घरेलू शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। दिन के कारोबार में खरीदारों ने लिवाली का जोर बना कर बेंचमार्क इंडेक्स को सहारा देने की कोशिश भी की लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि बाजार कभी भी संभल नहीं सका। निफ्टी कुछ देर के लिए हरे निशान में जरूर आया लेकिन सेंसेक्स पूरे दिन लगातार लाल निशान में ही कारोबार करता रहा। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.38 प्रतिशत और निफ्टी 0.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

Share Market:

आज के कारोबार के दौरान एनर्जी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह बैंकिंग, फार्मास्यूटिकल और इंफ्रास्ट्रक्चर शेयरों पर लगातार दबाव बना रहा। सेक्टोरल फ्रंट पर मेटल, बैंक, रियल्टी, पावर, फार्मास्युटिकल्स और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.30 प्रतिशत से लेकर 0.90 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ बंद हुए। एफएमसीजी और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में आज खरीदारी होती नजर आई। खरीदारी के सपोर्ट से ऑटोमोबाइल इंडेक्स 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट में भी आज दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मिले-जुले परिणाम के साथ सपाट स्तर पर बंद हुए। मिडकैप इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,698 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,810 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,759 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 129 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के सपाट स्तर पर बंद हुए। एनएसई में आज 2,069 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 991 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,078 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 8 शेयर बढ़त के साथ और 22 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान में और 34 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

Share Market:

बीएसई का सेंसेक्स आज 392.41 अंक की कमजोरी के साथ 65,484.61 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक लुढ़क कर 65,343.50 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना कर बाजार को संभालने की कोशिश शुरू कर दी। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 2 बजे तक सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 525 अंक की रिकवरी करके 65,869.65 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव बनने की वजह से इस सूचकांक में गिरावट आ गई। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 247.78 अंक की कमजोरी के साथ 65,629.24 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें:- Goa National Games : राष्ट्रीय खेल शुरू, 26 अक्टूबर को प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 125.90 अंक टूट कर 19,545.20 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में हुई बिकवाली के कारण ये सूचकांक भी 158.75 अंक की कमजोरी के साथ 19,512.35 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर दोपहर 2 बजे के करीब इस सूचकांक ने निचले स्तर से लगभग 170 अंक की रिकवरी करके 10.70 अंक की मजबूती के साथ 19,681.80 अंक तक पहुंच कर कुछ देर के लिए हरे निशान में अपनी जगह भी बनाई। इसके बाद एक बार फिर बिकवाली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक ने भी लाल निशान में दोबारा गोता लगा कर 46.40 अंक की कमजोरी के साथ 19,624.70 अंक के स्तर पर कारोबार का अंत किया।

दिन भर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज ऑटो 6.72 प्रतिशत, एलटी माइंडट्री 5.84 प्रतिशत, नेस्ले 3.74 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 3.57 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 2.90 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। विप्रो 2.98 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.26 प्रतिशत, यूपीएल 1.13 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.05 प्रतिशत और भारती एयरटेल 1.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Share Market:

यहां से शेयर करें