देहरादून ने किया राइफल/पिस्टल स्पर्धाओं के नेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स 3 और 4 का सफल आयोजन

Hindi News:

Hindi News: नई दिल्ली। देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के त्रिशूल शूटिंग रेंज ने 24 से 30 जून, 2025 के बीच ग्रुप ‘ए’ निशानेबाजों के लिए राइफल और पिस्टल स्पर्धाओं में नेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स 3 और 4 की सफल मेजबानी की। इन ट्रायल्स का आयोजन नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) द्वारा किया गया था और इसका उद्देश्य अगस्त में कजाकिस्तान में होने वाली 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप तथा वर्षांत में चीन और मिस्र में प्रस्तावित आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन करना था।

Hindi News:

देश के शीर्ष निशानेबाजों ने इस ट्रायल में भाग लिया और अर्जेंटीना व पेरू में आयोजित हालिया साउथ अमेरिकन आईएसएसएफ वर्ल्ड कप श्रृंखला में मिली सफलता को आत्मविश्वास में बदलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। उस दौरे में भारतीय निशानेबाजों ने 32 फाइनल मुकाबलों में जगह बनाई थी और कुल 15 पदक अर्जित किए थे, जिनमें छह स्वर्ण पदक शामिल थे।

ट्रायल्स केवल ग्रुप “ए” के पात्र निशानेबाजों के लिए खुले थे और इनमें सभी ओलंपिक राइफल व पिस्टल स्पर्धाएं सम्मिलित की गई थीं। सीमित स्लॉट्स के आधार पर प्रतिभागियों का चयन किया गया था:

  • 10 मीटर एयर राइफल (पुरुष एवं महिला): 50-50 स्लॉट

  • 10 मीटर एयर पिस्टल (पुरुष एवं महिला): 50-50 स्लॉट

  • 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (पुरुष एवं महिला): 30-30 स्लॉट

  • 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (पुरुष): 20 स्लॉट

  • 25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल (महिला): 30 स्लॉट

ट्रायल्स का पहला दिन 25 जून को ट्रायल-3 के तहत आयोजित किया गया, जिसमें 10 मीटर एयर राइफल पुरुष, 25 मीटर पिस्टल महिला और 50 मीटर थ्री पोजीशन महिला स्पर्धाओं के क्वालिफाइंग राउंड और फाइनल मुकाबले शामिल थे। अगले दिन ट्रायल-4 में इन्हीं स्पर्धाओं की पुनरावृत्ति हुई।

इन ट्रायल्स के प्रदर्शन के आधार पर जल्द ही भारतीय टीम की घोषणा की जाएगी, जो आगामी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में देश का प्रतिनिधित्व करेगी।

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के हित में किए वादे पूरे करने का दिया भरोसा

Hindi News:

यहां से शेयर करें