Delhi NCR Weather : दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह बरसे बादल
Delhi NCR Weather : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। कहीं पर बूंदाबांदी हुई तो कहीं जमकर बादल बरसे। इसके साथ ही मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम में ठंडक बढ़ गई है। बीती देर रात भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने शनिवार को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया था। वहीं बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था। अनुमान के अनुसार शनिवार को मध्यम स्तर पर बारिश हो सकती है। दिन में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने का भी अनुमान है।
Delhi NCR Weather :
प्रदूषण से राहत बरकरार
राजधानी में हवा की गति बढ़ने और दिशा बदलने से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मध्यम श्रेणी में बरकरार है। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिकशुक्रवार को हवा दक्षिण-पश्चिम से पूर्व दिशा की ओर से चली। मौसम के बदलते रुख को देखते हुए मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया था। इसके साथ ही जिले के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट के आसार बताये गये हैं। ऐसे में अस्पताल में बढ़ रहे वायरल पीड़ितों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, लोगों को तेज हवा से भी परेशानी हो सकती है। हिमालय क्षेत्र से शीत लहर 50 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से चलने की आशंका है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। इस दौरान लंबी यात्रा करने से बचें। तेज हवा परेशान कर सकती हैं। घरों के खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें। पेड़ों के नीचे बैठने से बचें।
दिल्ली में तेज हवाएं चलेंगी
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे के अंदर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है। इसके कारण अधिकतम तापमान में कमी आएगी। रविवार को भी बारिश हो सकती है। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 208 अंकों के साथ खराब श्रेणी में रहा।
Delhi NCR Weather :